
गुरुग्राम, 24 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस की व्यापार सेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने की रणनीति बनाई है। इसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता बाजारों में जाकर व्यापारियों से मुलाकात करेंगे और उनसे करियाना सामग्री के दामों पर चर्चा करेंगे।
व्यापार सेल के अध्यक्ष पंकज डावर ने बैठक में कहा कि व्यापार सेल के कार्यकर्ता गलियों और बाजारों में जाकर दुकानों पर आटा, दाल, चावल, तेल समेत दूसरे करियाना सामग्री के भाव पूछेंगे। इस दौरान व्यापारियों से महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करेंगे साथ ही कांग्रेस और भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई के पैमाने को जनता के सामने रखेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रदेश व्यापी अभियान की शुरूआत गुरुग्राम से की जाएगी। इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है, दूसरी ओर भाजपा की सरकार आम जनता को मंदिर और मस्जिद के विवादों में उलझाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें