गुरुग्राम, 15 सितंबर (हप्र)
फिरोजपुरझिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को मेवात से कांग्रेस विधायकों ने नाजायज और गलत बताया है। सीएलपी कांग्रेस के उपनेता एवं नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद, पुनहाना विधायक मोहम्मद इलयास ने नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गता, एसपी नरेंद्र बिजारमिया से उनके कार्यालय में मिलकर विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है।
दोनों विधायकों ने डीसी, एसपी से मिलकर कहा कि मामन खान के खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं है, उसके बावजूद किसी व्यक्ति के बयान को आधार मानते हुए मामन खान की नाजायज गिरफ्तारी हुई है। विधायक आफताब अहमद का कहना है की भाजपा सरकार द्वारा अपनी नाकामी को छुपाने और बजरंग दल, आरएसएस नेताओं को खुश करने के लिए मामन खान को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा की अब मामला अदालत में पेंडिंग है इसलिए वे आगे इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास ने कहा कि यह सब राजनीतिक नाटक चल रहा है और एक देशभक्त कोम को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की आपसी लड़ाई के कारण सरकार की मिलीभगत और फेलियर है।