कंपनी के गोदाम में आग से काफी नुकसान
बहादुरगढ़, 5 मई (निस)
रोहद इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित कैमिकल व खेल का सामान बनाने वाली कंपनी के गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गए। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। इस आग में दोनों गोदामों में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। सोमवार की सुबह रोहद इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित नैनपाओ रेजिंस कम्पनी के गोदाम में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। देखते ही देखते आग ने काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और आग तेजी से फैलती चली गई। आग ने साथ लगते खेल का सामान बनाने वाली प्ले ग्रो कम्पनी के गोदाम को भी अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटें आसमान छूने लगी। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। मगर एक गोदाम में कैमिकल और दूसरे गोदाम में प्लास्टिक से निर्मित सामान होने के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में दिक्कते आ रही थी।