गुरुग्राम, 21 सितंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम जिले के पातली हाजीपुर में बनने वाले फ्लिपकार्ट वेयरहाउस के 22 सितंबर को होने वाले भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री मानेसर के समीप पातली हाजीपुर स्थित एचएसआईआईडीसी वेयरहाउसिंग एंड ट्रांसपोर्ट हब के प्लाट नंबर एक में आयोजित भूमि पूजन समारोह में पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट कंपनी की ओर से गुरुग्राम जिले में एक बड़े वेयरहाउस का निर्माण किया जाएगा। जिससे प्रदेश में निवेश के साथ रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।
परिवहन मंत्री का जनसंवाद 23 को : परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा 23 सितंबर को गुरुग्राम जिले के पटौदी विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि मूल चंद शर्मा शनिवार को 12 बजे गांव बिलासपुर कलां में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वे गांव राठीवास, दिनोकरी व भुड़का का दौरा करेंगे। इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी साथ रहेंगे।