खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि बच्चे देश के भाग्य विधाता हैं, शिक्षकों व अधिकारियों को चाहिए कि वे बच्चों को अवसर देकर उनकी प्रतिभा निखारें और इनका सर्वांगीण विकास करें ताकि ये जहां भी जाए छा जाए और प्रदेश, देश व दुनिया में पलवल जिले का नाम रोशन कर सकें। जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में आयोजित मंडल स्तरीय बाल महोत्सव के समापन समारोह को राज्य मंत्री गौतम ने संबोधित किया और यह बात कही। इस अवसर पर मंत्री ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत देश को विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाने का विजन रखा गया है। इस विजन को साकार करने में बच्चे और युवा अपनी योग्यता व काबिलियत के आधार पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और इस महत्वपूर्ण पल के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान करते हैं और हर क्षेत्र में निपुण बनाते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, चेयरमैन मार्किट कमेटी पलवल पंकज विरमानी, मंडल अधिकारी बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम कमलेश शास्त्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Advertisement
पलवल में शनिवार को समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते मंत्री गौरव गौतम, जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला। -हप्र
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

