Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब आज गुरुग्राम में 115 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

गुरुग्राम, 22 अप्रैल (हप्र) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को गुरुग्राम दौरे के दौरान सोहना व पटौदी हलके में लोक निर्माण विभाग से संबंधित 115 करोड़ से अधिक की 18 सड़क विकास परियोजनाएं लोगों को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री उद्योग विहार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 22 अप्रैल (हप्र)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को गुरुग्राम दौरे के दौरान सोहना व पटौदी हलके में लोक निर्माण विभाग से संबंधित 115 करोड़ से अधिक की 18 सड़क विकास परियोजनाएं लोगों को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री उद्योग विहार स्थित हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट व स्ट्रीट संख्या 7 का उद्घाटन भी करेंगे। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री सोहना हलके में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड तथा 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड का उद्घाटन करेंगे। 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड़ से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पटौदी हलके में भी विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूर्ण हुए जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन करेंगे।

Advertisement

Advertisement
×