ओपीएस मांग रहे कर्मचारी नेताओं पर दर्ज केस तुरंत रद्द हों : वीरेंद्र धनखड़
प्रदेश के पूर्व कर्मचारी नेता वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने गत् 25 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन (अोपीएस) बहाली की मांग को लेकर किये जा रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन में हरियाणा से विजेंद्र धारीवाल सहित अन्य...
प्रदेश के पूर्व कर्मचारी नेता वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने गत् 25 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन (अोपीएस) बहाली की मांग को लेकर किये जा रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन में हरियाणा से विजेंद्र धारीवाल सहित अन्य दो कर्मचारी नेताओं पर रैली स्थल पर अनुमति लेने के बावजूद की दर्ज गई प्राथमिक की रिपोर्ट को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार के संरक्षण में दिल्ली सरकार व दिल्ली पुलिस द्वारा की गई अति निंदनीय कार्रवाई है। इसके साथ ही उन्होंने आज मंगलवार को 2 घंटे के पेंशन बहाली के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का पुरजोर समर्थन किया है।
वीरेंद्र धनखड़ ने पंजाब रोडवेज के संविदा कर्मचारियों एवं किलोमीटर आधारित बस योजना के तहत निविदा जारी करने के विरोध में की गई हड़ताल में बर्खास्त एवं निलंबित कर्मियों को शीघ्र बहाल करने तथा गिरफ्तार किए गए 173 कर्मचारियों को तुरंत रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उक्त किलोमीटर स्कीम जो हरियाणा में भी सरकार द्वारा लागू करने का प्रयास था। सरकार मामले की गंभीरता को समझते हुए वार्ता की मेज पर समस्या का समाधान करें, क्योंकि आंदोलन करना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है।

