फैक्टरी में गैस रिसाव मामले में केस दर्ज
गुरुग्राम, 30 मई (हप्र)
सेक्टर-9 थाना क्षेत्र के बसई औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में गैस रिसाव के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले की पुलिस ने जांच की और शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है। गैस रिसाव 23 मई की रात को हुआ था, जिसके चलते 12 लोग बीमार हो गए। घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। गांव बसई के रहने वाले महेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव में सूरी ऑटोमोबाइल के नाम से कंपनी है। इस कंपनी में कैमिकल का उपयोग होता है। 23 मई की रात को भी इसमें गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण गीता देवी, खुशी, अनु, सरिता, देवांश, सृष्टि, दृष्टि, पूजा सहित अन्य लोग चपेट में आ गए जिन्हें उल्टी होना और चक्कर आने जैसी शिकायत होने लगी। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस फैक्टरी में हो रहे कैमिकल और गैस के कार्यों को लेकर पहले भी वह कई विभागों में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब गैस रिसाव के कारण लोग बीमार हुए हैं तो प्रशासन हरकत में आया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।