गुरुग्राम, 16 सितंबर (हप्र)
अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर डिपो संचाक गरीबों का राशन डकार रहे हैं। ऐसे डिपो संचालकों पर सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को सीएम फ्लाइंग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र राशन डिपो पर छापा मारा और कम राशन मिलने पर डिपो होल्डर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।
छापेमारी के दौरान 2063 किलोग्राम गेहूं, 18 किलोग्राम चीनी व 8 लीटर सरसों का तेल कम मिला। इसके अलावा एक राशन डिपो पर 2 और डिपो अटैच कर रखे थे।
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर ने राजेंद्रा पार्क थाने में शिकायत देकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि डिपो होल्डर प्रताप के डिपो पर गरीब लोगों को राशन नहीं मिल रहा बल्कि इसमें भारी अनियमितता हो रही है। छापामारी के दौरान डिपो होल्डर प्रताप मौके पर मौजूद नहीं था लेकिन वहां पर उसका रिश्तेदार हाजिर मिला, जिसने अपने सामने तीन राशन डिपो की भौतिक जांच पड़ताल करवाई। डिपो होल्डर प्रताप ने खुद के राशन डिपो के अलावा दो और राशन डिपो अटैच कर रखे थे।
डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि टीम द्वारा निरीक्षण करने पर उक्त डिपो होल्डर के पास 3 पीओएस मशीन मिली। जिनके मुताबिक स्टाॅक में 2063 किलोग्राम गेहूं, 18 किलोग्राम चीनी व 8 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया।
बिना लाइसेंस शराब पिलाने पर केस दर्ज
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने थाना न्यू कॉलोनी क्षेत्र में जी टाउन स्पाइस रेस्टोरेंट न्यू कॉलोनी मोड़ से पटौदी चौक में बिना एक्साइज विभाग की अनुमति व बिना फीस भरे मालिक द्वारा शराब का सेवन करवाने वालों पर रेड की गई। टीम को सूचना मिली कि थाना न्यू कॉलोनी क्षेत्र में जी टाउन स्पाइस रेस्टोरेंट में मालिक द्वारा शराब का सेवन करवाया जाता है। जिस पर टीम मौके पर पंहुची तो सूचना सही थी। जिस पर उड़नदस्ता गुरुग्राम, एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने रेड की। जिसमें पाया गया कि थाना न्यू कॉलोनी क्षेत्र में जी टाउन स्पाइस रेस्टोरेंट में 12 लोग टेबल कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहे थे। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट संचालक शराब परोसने का लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इसके चलते रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा
दर्ज किया गया।