गबन मामले में पोस्टमास्टर पर मामला दर्ज
नारनौल, 27 मई (हप्र)
सुकन्या समृद्धि योजना के पैसों के गबन के आरोप गांव नांगल दुर्ग डाकघर के पोस्टमास्टर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी जांच भिवानी डिविजन के प्रवर अधीक्षक द्वारा की गई है, जिसमें पोस्टमास्टर पर एक लाख 76 हजार रुपये गबन करना पाया गया। प्रवर अधीक्षक ने निजामपुर थाने में पोस्टमास्टर के खिलाफ शिकायत दी, जिस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भिवानी डिविजन के प्रवर अधीक्षक को शिकायत मिली थी कि वर्ष 2021-22 में सुकन्या समृद्धि योजना के खातों में हेराफेरी की गई है और नांगल दर्गु के पोस्ट मास्टर सचिन ने पैसों का गबन कर लिया। इस बारे में उनको गुरुग्राम डिविजन आफिस से भी एक पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें लिखा था कि गांव बिगोपुर के रहने वाले ब्रांच पोस्टमास्टर सचिन ने सुकन्या समृद्धि योजना के खातों में लोगों के पैसे जमा कर लिए, मगर उनको सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया। इसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना के विभिन्न अकाउंट की जांच हुई। जिसमें पाया कि नव्या कुमारी के खाते से छह हजार, डिंपल शर्मा के खाते से आठ हजार, लक्ष्मी के खाते से 12 हजार, गुंजन के खाते से 19 हजार, वैष्णवी के खाते से 20 हजार, मनीषा के खाते से पांच हजार, कोमल के खाते से आठ हजार, दिपिका के खाते से चार हजार, अंजली के खाते से 18 हजार, निशा के खाते से 13 हजार, सना खान के खाते से चार हजार रुपए इस प्रकार कुल एक लाख 17 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया। जांच में सामने आया है कि पोस्टमास्टर ने सभी खातों में एंट्री कर डाकघर की मोहर भी लगा दी। वहीं उनको जमा पर्ची भी दे दी गई, मगर जब खाताधारकों ने अपने खातों को चेक किया तो उनमें जमा कराई हुई रकम नहीं मिली। इससे सुकन्या समृद्धि योजना के खाताधारकों को नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत उन्होंने गुरुग्राम डिवीजन में की, मगर अब जिला महेंद्रगढ़ के डाकघरों को भिवानी डिवीजन में शामिल कर लिया गया। भिवानी डिविजन के अधिकारियों ने जांच कर पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखा है। जानकारी मिली है कि गबन का मामला उजागर हो जाने के बाद आरोपी पोस्टमॉस्टर ने सभी खाताधारकों को उनके पैसे वापस लौटा दिए। फिलहाल आरोपी इस मामले में सस्पेंड चल रहा है।