सपा सांसद पर टिप्प्णी करने पर नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी पर केस दर्ज
फरीदाबाद (हप्र) नूंह हिंसा आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी पर एफआईआर दर्ज की गई। उसने उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर काटकर लाने पर इनाम की...
Advertisement
फरीदाबाद (हप्र)
नूंह हिंसा आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी पर एफआईआर दर्ज की गई। उसने उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर काटकर लाने पर इनाम की घोषणा की थी। दरअसल, सांसद रामजीलाल सुमन ने कुछ दिन पहले राणा सांगा पर राज्यसभा में विवादित बयान दिया था। इसके बाद से घमासान मचा हुआ है। हिंदूवादी संगठन इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बिट्टू बजरंगी ने भी सुमन के खिलाफ 24 मार्च को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। वीडियो सामने आने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर लिया। सारन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया है। मामले में 2 समुदाय के बीच शांति भंग की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

