ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘फरीदाबाद सिविल अस्पताल में जल्द शुरू होगा कैंसर केयर यूनिट’

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने किया निरीक्षण
फरीदाबाद में बुधवार को आयोजित बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह व अन्य डॉक्टर। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 23 अप्रैल (हप्र)

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने आज जिला फरीदाबाद स्थित सिविल अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जिले के सरकारी अस्पतालों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना, सुविधाओं की गुणवत्ता परखना और कर्मचारियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना रहा।

Advertisement

डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने जिला नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्राम सदन के निर्माण का प्रस्ताव जल्द भेजने के निर्देश दिए।

डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन को कैंसर केयर यूनिट को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस यूनिट के शुरू होने से मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा मनोरोग चिकित्सक सुविधाएं भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।

डॉ. सिंह ने अस्पताल में प्राइवेट रूम बनाने के भी निर्देश दिए। महिला मरीजों की सुविधा के लिए निदेशक ने निर्देश दिए कि अल्ट्रासाउंड सेवाओं में महिला रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच और देखभाल मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में अत्यंत प्रभावी साबित होगी। साथ ही मानसिक रोगों के डॉक्टर की ड्यूटी लगाकर सेवाएं जल्द से जल्द शुरू करें। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को मानक स्तर पर पहुंचाने के लिए डॉ. सिंह ने जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत प्रमाणित करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा, डॉ. राम भगत सहित अन्य वरिष्ठ डॉक्टर भ्ाी मौजूद थे।

Advertisement