ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बस की ट्राले से भिड़ंत, छह कर्मचारी घायल

रेवाड़ी, 1 जून (हप्र) रविवार की दोपहर को कर्मचारियों को लेकर जा रही एक कंपनी बस के आगे चल रहे ट्रोला से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में छह कर्मचारी घायल हो गए। जिनमें 3 की हालत...
रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित आसलवास के पास ट्रोला की टक्कर से क्षतिग्रस्त बस। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 1 जून (हप्र)

रविवार की दोपहर को कर्मचारियों को लेकर जा रही एक कंपनी बस के आगे चल रहे ट्रोला से जोरदार टक्कर हो गई।

Advertisement

इस हादसे में बस में छह कर्मचारी घायल हो गए। जिनमें 3 की हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया है। टक्कर में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। समाचारों के अनुसार बावल की एक कंपनी के कर्मचारियों को लेकर बस जब दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव आसलवास के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रोला से बस जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रोला आगे चल रहे एक अन्य ट्रोला से जा भिड़ा। तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर होते ही बस में सवार कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। 6 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए। सूचना पाकर कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी को बावल के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां कर्मचारी मामराज, संदीप, महावीर की हालात गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया।

कसौला थाना के जांचकर्ता अधिकारी शिवदर्शन ने कहा कि तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement