ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

35 एकड़ में फैले अवैध फार्म हाउसों पर चला बुलडोजर, किए जमींदोज

फरीदाबाद, 28 मई (हप्र) जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अमीपुर गांव में 35 एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी बनी हुई थी। यहां मुख्य रूप से फार्म हाउस बनाए जाने थे। कई...
Advertisement

फरीदाबाद, 28 मई (हप्र)

जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अमीपुर गांव में 35 एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी बनी हुई थी। यहां मुख्य रूप से फार्म हाउस बनाए जाने थे। कई फार्म हाउस बन भी गए थे। इसकी सूचना मिलने पर डीटीपीई राहुल सिंगला व उनकी टीम ने सभी फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया। पता चला है कि कई बार डीटीपीई पर कार्रवाई रोकने के लिए भारी दबाव बनाया गयाए लेकिन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। यह गांव यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है। इसलिए यहां लोग बड़े-बड़े प्लॉट खरीदकर फार्म हाउस बनाते हैं। कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी शफीक, सचिन चौधरी की देखरेख में की गई। जबकि जेई रहमान, सचिन, सलीम, कपिल, देवेंद्र, लोकेश व संदीप सहित पुलिस बल के सामने कार्रवाई की गई। विभाग ने मार्च में यहां अवैध रूप से बने फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया था। ये फार्म हाउस प्रभावशाली लोगों के थे। उसी जगह पर दोबारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। बुधवार को विभाग की टीम तीन अर्थमूवर लेकर पहुंची।

Advertisement

40 फार्म हाउस और 20 से अधिक चारदीवारी के साथ सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। डीटीपीई राहुल सिंगला ने कहा कि अगर किसी साइट पर पहले कार्रवाई की गई है और वहां फिर से अवैध निर्माण की सूचना मिलती है, तो विभाग तुरंत सख्त कार्रवाई करेगा।

Advertisement