ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भवन निर्माण कामगार यूनियन 20 को करेगी हड़ताल

कनीना, 14 मई (निस) भवन निर्माण कामगार यूनियन ने मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिख है। यूनियन के जिला सचिव शिवकुमार सेहलंग ने बताया कि 20 मई को नये लेबर कोड के विरोध में...
Advertisement

कनीना, 14 मई (निस)

भवन निर्माण कामगार यूनियन ने मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिख है। यूनियन के जिला सचिव शिवकुमार सेहलंग ने बताया कि 20 मई को नये लेबर कोड के विरोध में मजदूरों द्वारा हड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में हाल ही में हिसार में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें यूनियन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि मजदूरों के लिए 90 दिन के काम की तसदीक का अधिकार यूनियन को दिया जाये या ब्लाक स्तर के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए।

Advertisement

Advertisement