Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंदिरों में चढ़ावे के पैसों से अस्पताल बनवाएं : आनंदमूर्ति गुरुमां

गुरुग्राम, 18 नवंबर (हप्र) गुरुग्राम में आनंदमूर्ति गुरुमां ने सत्संग के तीसरे दिन कहा कि हर व्यक्ति अपनी कमाई का दसवां हिस्सा सेवा में लगाएं। मंदिर कमेटियों को शिक्षा देते हुए गुरुमां ने कहा कि मंदिर, गुरुद्वारा कमेटियां पाठशाला, अस्पताल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 18 नवंबर (हप्र)

गुरुग्राम में आनंदमूर्ति गुरुमां ने सत्संग के तीसरे दिन कहा कि हर व्यक्ति अपनी कमाई का दसवां हिस्सा सेवा में लगाएं। मंदिर कमेटियों को शिक्षा देते हुए गुरुमां ने कहा कि मंदिर, गुरुद्वारा कमेटियां पाठशाला, अस्पताल बनवाएं न कि उनमें सोने से सजावट कराएं। ठाकुर जी की मूर्ति को आपके कपड़ों, आभूषणों, मिष्ठानों की जरूरत नहीं है, वह सिर्फ पूजन के लिए हो। हर मंदिर, गुरुद्वारा कमेटी दान के धन से एफडी ना कराएं, ऐसे स्थान बनाएं जिनकी सोसायटी को इनकी जरूरत है। मंदिर में करोड़ों चढ़ाते हैं, पड़ोस में बच्चे फीस नहीं दे पा रहे। ऐसे चढ़ावे का क्या लाभ। गुरुमां ने कहा कि कोई चीज नहीं, जिसकी एक्सपायरी डेट न हो। हमारे शरीर की भी एक्सपायरी डेट है। व्यक्ति कभी नहीं मरता, उसका शरीर मरता है।

Advertisement

इससे पूर्व मंच संचालन करते हुए आनंदमूर्ति गुरुमां आश्रम के ट्रस्टी बोधराज सीकरी ने गुरुमां द्वारा चलाए जा रहे कार्यों को साझा किया। उन्होंने गुरुग्रामवासियों से गुरुमां के वचनों को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरियाणा प्रांत संघ चालक पवन जिंदल, विजय हरियाणा के प्रांत प्रचारक, हरियाणा गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूर्ण यादव, रविंद्र यादव एसडीएम गुरुग्राम, एक्सपोर्ट प्रामोशन काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन अनुराग बख्शी, मनीष खुल्लर रोटरी क्लब अध्यक्ष, पूनम भटनागर भाजपा महिला मोर्चा पानीपत प्रभारी, उद्योगपति दीपक मैनी, वैशाली तोमर महिला मोर्चा  भाजपा कार्यकारिणी सदस्य, चावला कैटर्स से नरेश चावला, राजपाल आहुजा योगाचार्य ने गुरूमां का अभिनंदन करके आशीर्वाद लिया।

Advertisement
×