बोध राज सीकरी बने मुक्त बंधुआ मजदूर कमेटी के सदस्य
गुरुग्राम, 24 नवंबर (हप्र) बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) बादशाहपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष, सड़क सुरक्षा समिति समेत अनेक कमेटियों में पदाधिकारी...
गुरुग्राम, 24 नवंबर (हप्र)
बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) बादशाहपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष, सड़क सुरक्षा समिति समेत अनेक कमेटियों में पदाधिकारी व सदस्य बोध राज सीकरी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। कमेटी में चेयरमैन एसडीएम बादशाहपुर, सदस्य बोध राज सीकरी के अलावा पूर्व पार्षद महेश दायमा, पूर्व पार्षद कुलदीप सिंह, पूर्व पार्षद सुभाष फौजी, सामाजिक कार्यक्रम नरेश नीमवाल, तहसीलदार वजीराबाद, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सर्कल-4 गुरुग्राम मेंबर सेक्रेटरी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरुग्राम सदस्य, गुडग़ांव ग्रामीण बैंक बादशाहपुर के प्रबंधक, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बादशाहपुर शामिल हैं। इस नियुक्ति पर बोध राज सीकरी ने सरकार व प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के लिए सकारात्मक प्रयास करेंंगे। बंधुआ मजदूरी अपने आप में एक अभिशाप है।

