भिवानी में खंड स्तरीय गीता महोत्सव आज, बैठक में की तैयारियों की समीक्षा
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के अन्तर्गत खंड स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर बृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल गौड़ ने की। कार्यक्रम संयोजक डा.मुरलीधर शास्त्री थे। इस...
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के अन्तर्गत खंड स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर बृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल गौड़ ने की। कार्यक्रम संयोजक डा.मुरलीधर शास्त्री थे।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ.अनिल गौड़ ने बताया कि 14 नवंबर को खंड के सभी निजी व सरकारी स्कूल के विद्यार्थी कक्षा 6 से 12 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के तहत निबंध लेखन, गीता श्लोकोच्चारण, भाषण, संवाद, प्रश्रोतरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आज निर्णायक मंडल व अन्य स्टाफ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गीता महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
बैठक में प्राचार्य रविंद्र वैद्य, प्रवक्ता जितेंद्र शास्त्री, दीपमाला शर्मा, अनीता शर्मा, डाॅ. हनीफ, शिव कुमार शास्त्री, मोनिका, बृजमोहन शास्त्री, महेश गौड़, रजनी शर्मा, रामधन शास्त्री, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भूपेंद्र, प्रवीण काठपालिया व अध्यापक लक्ष्मण गौड़ भी मौजूद थे।

