
नयी दिल्ली एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज, पंकज डाबर अन्य । -निस
गुरुग्राम, 23 मार्च (निस)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने पर आक्रोश जताया। इस अवसर पर पंकज डाबर, सुधीर चौधरी, पीसीसी मेंबर कुलराज कटारिया, पीसीसी मेंबर पंकज भारद्वाज, पीसीसी मेंबर वीर सिंह नंबरदार, जितेंद्र राणा, राजू चेयरमैन, धर्मेंद्र मिश्रा,जय भगवान कटारिया, खुशीराम शर्मा, अनिल, हबीब, अशोक जय भगवान भारद्वाज और हाजी साहब सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने इसे भाजपा की केंद्र सरकार की साजिश करार देते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है। किसी न किसी तरह से विपक्ष के नेताओं को साजिश में फंसा कर भाजपा पुनः सत्ता में वापसी के लिए नंगा नाच कर रही है।
कांग्रेसी नेता पंकज डाबर को जैसे ही पता चला कि राहुल गांधी सूरत की अदालत से जमानत लेने के बाद दिल्ली पहुंच रहे हैं उनके समर्थन में पंकज डाबर अपने समर्थकों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें