मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोहना में भाजपा नेता फारूक अहमद ने कांग्रेस को दिया समर्थन

गुरुग्राम, 14 सितंबर (हप्र) सोहना से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी रोहतास खटाना ने कहा कि विकास चाहने वाले सभी लोगों का कांग्रेस में स्वागत है। वे शनिवार को भाजपा नेता फारूक अहमद का अपने कार्यालय पर स्वागत कर रहे थे। फारूक...
Advertisement

गुरुग्राम, 14 सितंबर (हप्र)

सोहना से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी रोहतास खटाना ने कहा कि विकास चाहने वाले सभी लोगों का कांग्रेस में स्वागत है। वे शनिवार को भाजपा नेता फारूक अहमद का अपने कार्यालय पर स्वागत कर रहे थे। फारूक अहमद के भाई जावेद अहमद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हैं तथा नूंह से कांग्रेस के दिग्गज नेता आफताब अहमद के परिवार के सदस्य हैं।

Advertisement

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना ने कहा कि सोहना विधानसभा क्षेत्र मेवात के साथ लगता है और इस इलाके को मेवात की तरह ही विकसित करने की जरूरत है। बड़े-बड़े भवन और बड़ी-बड़ी कालोनियां बन चुकी हैं लेकिन उनमें जन सुविधा नहीं है। कांग्रेस सरकार बनने पर हम पूरा जोर लगाकर नहर का पानी गुरुग्राम लेंगे ताकि पीने की पानी की समस्या का समाधान हो।

Advertisement
Show comments