भाजपा ने किया हिंदू धर्म का सबसे ज्यादा अहित: बृजेंद्र सिंह
बृजेंद्र सिंह सद्भाव यात्रा के तहत मंगलवार को बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव माहरा, रभड़ा, बली ब्राह्मण, कटवाल व भैंसवाल में जनसंपर्क कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को जातियों में बांटने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर अपने नेताओं के माध्यम से समाज में जहर घोलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा वर्ष 2016 जैसी स्थिति दोबारा पैदा करना चाहती है। यह पार्टी सरकार बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़ती बल्कि संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करना ही उद्देश्य है। पूर्व सांसद ने कहा कि कोई भी समाज और देश पीछे जाकर तरक्की नहीं कर सकता। इतिहास पर गर्व तो कर सकते है लेकिन तरक्की हमेशा आगे बढऩे से ही होती है।
इस अवसर पर गठवाला खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप मलिक, पूर्व सरपंच भगत सिंह, प्रदीप चहल, सुरेंद्र सिंह मलिक, दलबीर फौगाट, भूप सिंह वाल्मीकि, जयवीर प्रधान, जोगिंद्र अंतिल, रविंद्र बांगड़, बिट्टू नंबरदार, सोमबीर नरवाल, राजू मोर व एडवोकेट अमित काजल आदि मौजूद रहे।
