मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिहार ने विकास, सुशासन और केंद्रीय नेतृत्व पर जताया विश्वास : गुर्जर

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव ‘शंखनाद-6’ का समापन शुक्रवार को रंगारंग प्रस्तुतियों और विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ....
फोटो कैप्शन: गुरुग्राम में शुक्रवार को आयोजित ‘शंखनाद-6’ युवा महोत्सव के समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और डॉ. राज नेहरू विजेता प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान करते हुए।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव ‘शंखनाद-6’ का समापन शुक्रवार को रंगारंग प्रस्तुतियों और विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू, फिल्म अभिनेता राजपाल यादव, कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक और कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान कीं।

युवा महोत्सव की ओवरऑल ट्रॉफी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने अपने नाम की। द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज, गुरुग्राम के विद्यार्थियों ने भी कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Advertisement

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के छात्रों ने महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 विधाओं में पहला स्थान और 9 विधाओं में दूसरा स्थान हासिल किया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में संगीत, नृत्य, नाटक, लोक-संस्कृति, कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं की प्रतियोगिताओं ने पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि युवा महोत्सव भविष्य के नेतृत्व को निखारने वाला मजबूत मंच है। उन्होंने गुरुग्राम विश्वविद्यालय द्वारा अनुशासन और बेहतरीन संगठन के साथ किए गए सफल आयोजन की प्रशंसा की।


कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि विश्वविद्यालय आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को अवसर और पहचान दिलाने का कार्य जारी रखेगा।
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा का उत्कृष्ट मंच है।

Advertisement
Tags :
ओवरऑल ट्रॉफी गुरुग्राम यूनिवर्सिटीकुलगुरु डॉ. संजय कौशिककैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंहगुरुग्राम विश्वविद्यालयफिल्म अभिनेता राजपाल यादवमुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरूयुवा महोत्सवयुवा महोत्सव ‘शंखनाद-6’शिक्षा मंत्री महिपाल ढ़ांडा
Show comments