Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भिवानी में गंदगी से अटा जलघर का वाटर टैंक, शहरवासी हो रहे बीमार

जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भिवानी शहर में जनस्वास्थ्य विभाग के महम रोड स्थित पुराने वाटर वक्‍‍र्स में टैंक गंदगी से भरे पड़े हैं और जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है। शहरवासियों के अनुसार समस्या के समाधान को लेकर कई...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में गंदगी से भरा जलघर का टैंक। -हप्र
Advertisement

जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

भिवानी शहर में जनस्वास्थ्य विभाग के महम रोड स्थित पुराने वाटर वक्‍‍र्स में टैंक गंदगी से भरे पड़े हैं और जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है। शहरवासियों के अनुसार समस्या के समाधान को लेकर कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, मगर हर बार आश्वासन के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ।

इस जलघर से शहर की एक तिहाई आबादी को पानी उपलब्ध करवाया जाता है। यहां तक की शहर के उच्च अधिकारियों व बड़े नेताओं के घरों में भी इसी जलघर से पानी जाता है बावजूद इसके इसकी कोई सुध नहीं ले रहा।

Advertisement

टैंकों में पानी कम गंदगी ज्यादा नजर आ रही है। जलघर के पानी को शुद्ध करने के लिए वाटर फिल्टर भी बनाए गए हैं लेकिन घरों में गन्दा पानी पहुंच रहा है। जनस्वास्थय विभाग के रिकॉर्ड में टैंकों की हर साल सफाई करवाई जाती है। हकीकत में सभी टैंकों में आधे से अधिक गाद भरी है या फिर कीचड़ है।

Advertisement

साजाजिक कार्यकर्ता आजाद सिंह का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को वॉटर टैंक में गंदगी को लेकर दर्जन बार समस्या से अवगत करवाया गया मगर समाधान कुछ नहीं हुआ। गन्दा पानी पीकर लोग बीमार पड़ रहे है।

नये टैंक के लिए हेड आॅफिस भेजा 234 करोड़ का एस्टीमेट : जेई

जनस्वास्थय विभाग के जेई ताजदीन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि नए टैंक बनाने के लिए हेड ऑफिस में 235 करोड़ रुपये का एस्टीमेट दिया हुआ है, जो अभी पेडिंग है। वहां से पास होते ही जल्दी ही समस्या को दूर किया जायेगा।

Advertisement
×