Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खुले दरबार में भिवानी नगर परिषद ने दी 60 लाख रुपये के कार्यों की सौगात

छह माह में शहर की कोई भी गली नहीं रहेगी कच्ची : भवानी प्रताप

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
निर्माण कार्यों का शुभारंभ करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ और भवानी प्रताप। भिवानी हप्र।
Advertisement
भिवानी नगर परिषद आपके द्वार खुले दरबार कार्यक्रम के तहत शनिवार को विधायक घनश्याम सर्राफ और नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने शहर में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से शुरू होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस राशि से जागृति कॉलोनी में करीब 15 गलियों का निर्माण तथा वार्ड 18 के मंडी टाउनशिप में तिकौना पार्क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार और स्थानीय निवासियों ने इन कार्यों के लिए विधायक एवं चेयरपर्सन प्रतिनिधि का आभार जताया।

भिवानी नगर परिषद की बैठक में विधायक सर्राफ ने दिये समाधान के निर्देश

खुले दरबार में वार्ड 20 और 21 के लोगों ने सीवर और पानी से जुड़ी समस्याएं रखीं। विधायक घनश्याम सर्राफ ने मौके पर ही पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर शिकायतों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। कुछ गलियों के कच्चा होने की शिकायत पर नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने भरोसा दिलाया कि अगले छह माह में शहर की कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी। इस आश्वासन पर खुले दरबार का पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Advertisement

विधायक सर्राफ और भवानी प्रताप ने अब तक किए गए विकास कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक कार्यों के लिए सरकारी खजाना भरपूर है और जरूरत अनुसार कार्य स्वीकृत करवाए जाएंगे।

Advertisement

पार्षद अंकुर कौशिक और पार्षद महाबीर देवसरिया ने दोनों वार्डों में लगभग 20 गलियों को पक्का करवाने की मांग रखी। इसके अलावा सीवर और पानी की सप्लाई में अनियमितता की शिकायतें भी सामने आईं, जिनका निपटारा मौके पर ही करवा दिया गया। पार्षद महाबीर देवसरिया ने नहर के साथ जागृति कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर ग्रील लगाने और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की, ताकि वहां होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका खत्म हो सके और अंधेरे में लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। विधायक सर्राफ और भवानी प्रताप ने इन मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा डिस्पोजल की खराब मोटर की शिकायत पर विधायक ने तुरंत नई मोटर लगाने के निर्देश दिए।

चेयरपर्सन प्रतिनिधि बोले- तत्परता से हो रहा समस्याओं का समाधान

भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि खुले दरबार का उद्देश्य नप से संबंधित समस्याओं का मौके पर निवारण करना है। आज के खुले दरबार में भी लोगों ने सीवर, पानी और कच्ची गलियों से जुड़ी मांगें रखीं, जिन्हें जल्द पूरा करने का भरोसा दिया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 60 लाख रुपये की लागत के कार्यों का शुभारंभ कराया गया है, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

टीचर्स के लिए स्पोर्ट्स मीट एक सराहनीय पहल : विधायक घनश्याम सर्राफ

Advertisement
×