ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दादा जोहड़ वाले मंदिर में लगाया भंडारा

बहादुरगढ़, 27 मई (निस) भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने गांव डाबोदा में दादा जोहड़ वाले मंदिर में आयोजित भंडारे में शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन जीतराम दलाल द्वारा किया गया। दिनेश कौशिक ने ग्रामीणों...
बहादुरगढ़ में मंगलवार को लगाये भंडारे में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते भाजपा नेता दिनेश कौशिक। -निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 27 मई (निस)

भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने गांव डाबोदा में दादा जोहड़ वाले मंदिर में आयोजित भंडारे में शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन जीतराम दलाल द्वारा किया गया। दिनेश कौशिक ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की। दिनेश कौशिक ने कहा कि भंडारे के आयोजन हमारे समाज की एकता को मजबूत करते हैं, सभी बिरादरी का भाईचारा बढ़ाते हैं और गांव वासियों में परस्पर सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। भंडारा कार्यक्रम में सभी वर्ग एक साथ एक स्थान पर बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं, जिससे समाज में भाईचारा और मजबूत होता है। दिनेश कौशिक के साथ राजू प्रधान मेहंदीपुर डाबोदा, नवीन मेहंदीपुर डाबोदा, अनिल दलाल, राजू जून, सतीश शास्त्री, विकास काजला, विनोद कौशिक, शेखर कौशिक, विनोद प्रजापत, परमिंदर जांगड़ा सहित अन्य व्यक्तियों ने भंडारे प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisement

 

Advertisement