कुछ देर की बरसात से डूबा बावल शहर
रेवाड़ी (हप्र) : जिला प्रशासन ने वर्षा का दौर शुरू होने से पहले सभी नालों व खालों की पूर्ण सफाई के आदेश संबंधित विभाग को दिये थे, लेकिन बावल में हुई 15 मिनट की वर्षा ने पालिका की पोल खोलकर...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र) :
जिला प्रशासन ने वर्षा का दौर शुरू होने से पहले सभी नालों व खालों की पूर्ण सफाई के आदेश संबंधित विभाग को दिये थे, लेकिन बावल में हुई 15 मिनट की वर्षा ने पालिका की पोल खोलकर रख दी। सर छोटूराम चौक, अंबेडकर चौक, प्राणपुरा रोड व पालिका कार्यालय के निकट जमा पानी से शहर डूब गया। इस गंदे पानी के बीच से वाहन व पैदल लोगों को गुजरने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। तेज गति से जाते हुए वाहन लोगों के कपड़ों पर कीचड़ फेंक रहे हैं। बावल के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस समस्या से तुरंत छुटकारा दिलाया जाए। जलभराव के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

