Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

'500 करोड़ सीएम कुर्सी ’ बयान पर बड़ौली का प्रहार, कहा– कांग्रेस की असलियत उजागर

गिरावड़ मॉक पार्लियामेंट में बोले -कांग्रेस को हर जगह चुनाव ही नजर आता है

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर के गिरावड़ में आयोजित मॉक पार्लियामेंट में पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का स्वागत करते हुए भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आदित्य धनखड़ व अन्य।-हप्र
Advertisement

पंजाब कांग्रेस की पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू द्वारा कांग्रेस हाईकमान पर '500 करोड़ में सीएम की कुर्सी देने ' का आरोप लगाने के बाद हरियाणा की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है। इसी मुद्दे को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने झज्जर में जोरदार तरीके से उठाते हुए कहा कि “देश की जनता कांग्रेस की हकीकत पहले से जानती थी, अब नवजोत कौर सिद्धू ने उस पर मुहर लगा दी है। उन्होंने सच का आईना दिखाया है।”

बड़ौली मंगलवार को प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार कटारिया के साथ वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज, गिरावड़ में आयोजित युवा मॉक पार्लियामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। मॉक पार्लियामेंट में हरियाणा के 13 जिलों के युवाओं ने पक्ष-विपक्ष की भूमिका निभाकर संसदीय प्रणाली का जीवंत प्रदर्शन किया।

Advertisement

500 करोड़ में सीएम कुर्सी वाला सिद्धू का बयान कांग्रेस की हकीकत : बड़ौली

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू ने जिस स्पष्टता से कांग्रेस हाईकमान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, वह जनता के सामने कांग्रेस की वास्तविक सोच उजागर करता है। बड़ौली ने कहा, “नवजोत कौर सिद्धू वहां की विधायक रही हैं। उन्होंने जो कहा, वह अंदर की सच्चाई है। हम उनकी स्पष्टवादिता की सराहना करते हैं।”

Advertisement

'कांग्रेस की राजनीति चुनाव तक सीमित, 500 करोड़ सीएम कुर्सी वाला बयान इनकी असलियत'

कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा भाजपा पर लगाए गए “वंदे वोटरम” वाले बयान का जवाब देते हुए बड़ौली ने कहा कि “कांग्रेस की दुर्गति का कारण यही है कि उसे हर चीज में चुनाव ही दिखता है। प्रधानमंत्री मोदी ने केवल तथ्य रखा कि कैसे मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम को सीमित किया गया था। इसे भी कांग्रेस चुनावी रंग दे रही है।”

युवा मॉक पार्लियामेंट को बताया लोकतंत्र की समझ मजबूत करने वाला मंच

कार्यक्रम में युवाओं की प्रस्तुति की सराहना करते हुए बड़ौली ने कहा कि ऐसे आयोजन लोकतांत्रिक सोच को मजबूत करते हैं। उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आदित्य धनखड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि “धनखड़ ने क्रिकेट की पिच के बाद राजनीतिक पिच पर भी शानदार पारी खेलने का प्रयास किया है।”

मॉक पार्लियामेंट आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित हुई, जिसमें युवाओं ने “हर घर स्वदेशी—घर-घर स्वदेशी” पर अपने विचार रखे। बड़ौली ने कहा कि भाजपा पूरे देश में स्वदेशी विचार को जनता के बीच ले जा रही है।

हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील

मीडिया से बातचीत में बड़ौली ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि “सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता और सहानुभूति से विचार कर रही है। जनहित में चिकित्सा सेवाओं का सामान्य होना आवश्यक है।”

कार्यक्रम के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने आयोजन के लिए झज्जर को चुने जाने पर आभार व्यक्त किया। मंच संचालन संयोजक आदित्य धनखड़ ने किया।

युवा मॉक पार्लियामेंट में जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, राजकुमार कटारिया, गितांशू चावला, आर्य प्रमोद, नरेंद्र भारती, जितेंद्र उर्फ जिते, योगेश जठेड़ी सहित प्रदेश के 13 जिलों के युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Punjab CM Post Bribe : निलंबन के बाद नवजोत कौर का दावा, कहा- कांग्रेस के 70% पंजाब नेता मेरे साथ

Advertisement
×