अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को किया जाएगा डिपोर्ट : अरविंद शर्मा
रोहतक, 21 मई (निस)
कैबिनेट मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने बुधवार को गांव पहरावर में 45 लाख रुपये की लागत से दादा लख्मीचंद पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता के साथ समस्याएं निपटाएं। पीने के पानी की शिकायत पर उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए और इसका हल किया जाए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर से भारतीय सेना की आत्मनिर्भरता प्रकट हुई है और देश के दुश्मनों को भी पता चला गया कि अगर कोई हरकत की तो उनका नामो-निशान मिट जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जाएगा और सरकार इस मामले में पूरी तरह से अलर्ट है। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अरविंद शर्मा ने कहा कि नायब सरकार प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं रहने देगी। सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश विकास के मामले में नंबर एक पर है। कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की है, जिनका देश के अन्य राज्य भी अनुशरण कर रहें है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सबको पता है कि अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है, कांग्रेस नेता तो सिर्फ सरकार के अच्छे कामों पर नुक्स ढूंढने में लगे हुए है, उन्हें जनता व विकास कार्याे से कोई लेना-देना नहीं है।
आज हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची सरकारी नौकरी, पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पहले कांग्रेस के शासन में दलाल सिस्टम था, जिस पर भाजपा ने ताला लगा दिया। सरकार की नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह से खुश है और केन्द्र व प्रदेश सरकार ने पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, पार्षद प्रवीन कौशिक, रणधीर भारद्वाज, आजाद अत्री, नरेश गौड, बिजेंद्र बैरागी, गौड कॉलेज के प्राचार्य जयपाल शर्मा आदि उपस्थित रहें।
ऐतिहासिक होगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि तीस मई को गांव पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव ऐतिहासिक होगा और सर्व समाज के लोग कार्यक्रम में बढचढ़ कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे और केंद्र के नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के नेता भी शामिल होंगे।