
गुरुग्राम में शुक्रवार को मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे आयुष्मान मित्र। -निस
गुरुग्राम, 17 मार्च (निस)
मानदेय में बढ़ोतरी के लिए आयुष्मान मित्रों ने यहां सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। वर्ष 2018 में भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लांच की थी। हरियाणा में भी इस योजना को लागू करके लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की शुरुआत की गई। पूरे हरियाणा में 200 आयुष्मान मित्र हैं। गुरुग्राम नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 से आयुष्मान मित्र कांता, शिवानी व मधु और सोहना अस्पताल से नितिन गुनावत के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के तहत गुरुग्राम जिला में वे चार ही आयुष्मान मित्र हैं। इन आयुष्मान मित्रों की 24 घंटे की ड्यूटी है। आयुष्मान मित्रों की शुरुआत में 5000 रुपये महीना मानदेय दिया जाता था। उन्होंने कई बार अधिकारियों से उचित वेतन दिलवाने की गुहार लगाई। हर बार उन्हें आश्वासन देकर टाला जाता रहा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी यह वेतन विसंगति दूर नहीं की जाएगी, वे काम पर नहीं लौटेंगे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें