Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिकअप से टक्कर मारकर बाइक सवार की हत्या का प्रयास, एक गिरफ्तार

रेवाड़ी, 24 मई (हप्र) गांव बीकानेर के पास पिकअप से टक्कर मारकर बाइक सवार युवक की हत्या के प्रयास के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव बीकानेर निवासी हरकेश उर्फ कोकी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 24 मई (हप्र)

गांव बीकानेर के पास पिकअप से टक्कर मारकर बाइक सवार युवक की हत्या के प्रयास के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव बीकानेर निवासी हरकेश उर्फ कोकी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई पिकअप गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।

Advertisement

जांचकर्ता ने बताया की गांव गंगायचा अहीर निवासी राहुल यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 22 मई को वह बाइक पर खेत से अपने घर जा रहा था। बीकानेर गांव के मंदिर के पास उसी के गांव का मनसाराम, गांव बीकानेर निवासी हरकेश उर्फ कोकी व एक अन्य वहां पहुंच गए। इन लोगों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसकी बाइक को पिकअप से टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद इन लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जो लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मामले में संलिप्त हरकेश उर्फ कोकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई पिकअप गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द

की जाएगी।

कॉलेज के गेट पर छात्र पर घात लगाकर हमला

गांव सहारनवास स्थित शांति देवी कॉलेज में पेपर देने जा रहे एक छात्र पर घात लगाकर बैठे 12 युवकों ने हमला कर दिया। एक आरोपी की पहचान उसके ही कॉलेज के छात्र में रूप में की है। रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में बावल के मोहल्ला जटवाड़ा के आकाश ने कहा कि वह सहारनवास स्थित शांति देवी कॉलेज में पढ़ता है। 19 मई को उसका पेपर था और वह कार में सवार होकर कॉलेज में पेपर देने पहुंंचा था। वह अपनी कार को कॉलेज के सामने खड़ी कर जैसे ही कॉलेज के गेट के पास पहुंचा तो पहले से ही घात लगाकर बैठे 12 युवकों ने उस पर हमला कर दिया। 3 युवकों के हाथ में पिस्तौल भी थी। जिसके दम पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े तक फाड़ दिये। आरोपियों में उसके कॉलेज में पढ़ने वाले आशु भी था। वह किसी तरह उनके चंगुल से निकल भागा और 112 पर फोन किया। वे उसे धमकी देते हुए फरार हो गए। उसने आरोप लगाया कि मारपीट में उसकी सोने की चेन भी गुम हो गई। आरोपी ही उसकी चेन छीनकर फरार हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
×