ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएमओ ऑफिस पर आशा वर्करों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद, 9 मई (हप्र) बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान न होने और मानसिक उत्पीड़न से नाराज आशा वर्करों ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। सीएमओ ने आशा वर्करों के साथ बातचीत की और कहा...
फरीदाबाद में शुक्रवार को सीएमओ को ज्ञापन सौंपती आशा वर्कर्स। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 9 मई (हप्र)

बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान न होने और मानसिक उत्पीड़न से नाराज आशा वर्करों ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। सीएमओ ने आशा वर्करों के साथ बातचीत की और कहा कि सेंटर व राज्य सरकार के स्तर पर बजट लंबित है, हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बजट आते ही प्रोत्साहन राशियों एवं मानदेय के बकाया का भुगतान किया जाएगा। आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान हेमलता और सचिव सुधा ने सीएमओ को बताया कि जो काम उनकी ड्यूटी में नहीं आता उसको भी उनसे करवाने का दबाव बनाया जाता है और ऐसा न करने पर अप्रेजल रोकने की धमकी दी जाती है। सीएमओ ने कहा कि भविष्य में ऐसा करने वाले कर्मचारी और अधिकारी का नाम बतायें तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आशा वर्करों ने बताया कि कुछ आशा वर्कर्स का बातचीत किए बिना क्षेत्र बदला जा रहा है। जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है। काम के लिए आवश्यक सामान का अभाव है और उसकी सप्लाई की जाए। इससे पहले बीके चौक पर आशा वर्करों ने सभा का आयोजन किया। सभा में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के सुभाष लांबा, निरंतर पाराशर, करतार सिंह, सुशीला चौधरी, अनीता भारद्वाज, पुजा गुप्ता, चंद्रप्रभा, संगीता, इंद्रावती पहुंचे और संबंधित किया।

Advertisement

 

Advertisement