मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध हथियारों समेत काबू

हथीन (निस) : हथीन क्षेत्र अवैध हथियारों की बिक्री का केंद्र बनता जा रहा है। पुलिस ने 5 कट्‌टे और 6 जिंदा कारतूस और पकड़े हैं। डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल इंचार्ज निरीक्षक उमर...
Advertisement

हथीन (निस) :

हथीन क्षेत्र अवैध हथियारों की बिक्री का केंद्र बनता जा रहा है। पुलिस ने 5 कट्‌टे और 6 जिंदा कारतूस और पकड़े हैं। डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल इंचार्ज निरीक्षक उमर मोहम्मद की टीम ने तस्करी के लिए लाए गए अवैध हथियार पकड़े हैं। पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि राहुल खान निवासी धुलबास जिला ढीग हाल आबाद उधनबास जिला ढीग हथियार सप्लाई का काम करता है। वह कोट पुन्हाना रोड पर नाले से पहले भट्टे कि तरफ कच्चा रास्ते पर खड़ा है। पुलिस ने तुरंत दबिश दी और एक युवक को हिरासत मे लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान राहुल खान के तौर पर बताई। तलाशी के दौरान उसके बैग से पांच कट्टे व 6 कारतूस मिले। बरामद अवैध हथियार तथा मोटर साईकिल को कब्जा में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना बहीन में केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि अवैध हथियार कामा, राजस्थान से लाया है। इन हथियारों की डिमांड पर मेवात, हरियाणा व राजस्थान में सप्लाई करना था।

Advertisement

Advertisement
Show comments