पूर्व छात्र-छात्राओं ने बांटे अनुभव : The Dainik Tribune

पूर्व छात्र-छात्राओं ने बांटे अनुभव

पूर्व छात्र-छात्राओं ने बांटे अनुभव

गुरुग्राम में शनिवार को रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वजीरपुर सेक्टर 95 के सभागार में पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। -निस

गुरुग्राम, 25 मार्च (निस)

रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वजीरपुर सेक्टर-95 के सभागार में 22 गौरवशाली साल के उपलक्ष्य में पूर्व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर/प्रधानाचार्य डॉ. विजय सिंह चौहान, मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह चौहान (पूर्व सरपंच), कल्पना चौहान (सीनियर प्रधानाचार्य), अंशुल कादयान (जूनियर उपप्रधानाचार्या), आशीष चौहान (मैनेजर) तथा शभोम सिंह यादव (समाजसेवी) कांकरोला अजय यादव (समाजसेवी) कासा बेला सोसायटी सेक्टर 83 द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत गाया तथा हिंदी और हरियाणवी गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। ‌ समारोह में विद्यालय के कई पूर्व छात्र-छात्राओं आशीष चौहान, अंशुमन, अक्षय कुमार मेहरा, सूरज, टेकचंद, योगेश चौहान, हिमांशु चौहान, समृद्धि, शिवानी शर्मा, उमेश चौहान, प्रशांत कुमार ने शिरकत की। विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए विद्यालय द्वारा ‘बेस्ट अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने कहा कि वे सभी जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वह सब विद्यालय और उनके अध्यापकों के मार्गदर्शन की बदौलत पहुंचे हैं। उन्होंने वर्तमान विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किये।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व