Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सहकारिता से समृद्धि और आत्मनिर्भरता लाना लक्ष्य : नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय 72वें सहकारिता सप्ताह-2025 का किया शुभारंभ

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में 72वें राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। साथ हैं सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और विधायक निखिल मदान।-हप्र
Advertisement
सोनीपत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांवों की प्रगति का रास्ता सहकारिता से होकर गुजरता है। इस साल को हम सहकारिता वर्ष के रूप में मना रहे हैं। यह आयोजन सहकारिता से समृद्धि और समृद्धि से आत्मनिर्भरता के संकल्प को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा, यही हमारा लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सहकारिता का झंडा फहराया

मुख्यमंत्री शुक्रवार डीसीआरयूएसटी, मुरथल के ऑडिटोरियम में 72वें राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ करने के उपरांत बोल रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने सहकारिता का झंडा फहराया और इसके बाद सहकारिता प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

Advertisement

सीएम ने युवाओं का आह्वान किया कि वे पारंपरिक सोच से बाहर निकलकर सहकारी समितियां बनायेें और डिजिटल इंडिया के माध्यम से सहकारी समितियों को ग्लोबल ब्रांड बनाएं। उन्होंने कहा कि हमें उन लाखों लोगों को याद करना चाहिए, जिन्होंने अपनी छोटी-छोटी बचत और सामूहिक शक्ति से विशाल सहकारी आंदोलन का निर्माण किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का प्रण लिया था। उन्होंने इतिहास में पहली बार एक अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए हमने सहकारिता को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया है।

प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में कर रहा तरक्की

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि 19 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा प्रदेशभर में 3 लाख से अधिक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। राज्य में 21 पैक्स केंद्रों को गोदाम बनाने के लिए चुना गया है। समय पर अदायगी करने वाले प्राथमिक सहकारी समितियों के सदस्यों से फसली ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जाता। इस योजना से अब तक 5 लाख 31 हजार 652 किसानों को 1 हजार 223 करोड़ रुपये की ब्याज राहत प्रदान की गई है।

नायब सिंह सैनी  के नेतृत्व में हर घर को सहकार से जोड़ेगा हरियाणा : अरविंद शर्मा

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गांव, समाज मे मिलकर काम करने की परंपरा रही है, यही सहकार है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन करते हुए हर घर को सहकार से जोड़ने का संकल्प लिया था। उनके लक्ष्य को सिद्धि तक लेकर जाने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नयी सहकारिता नीति लागू की व देश की पहली सहकार यूनिवर्सिटी की नींव रखी है।

हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर घर को सहकार से जोड़ने के लिए गंभीरता से काम किया जा रहा है।

बिहार चुनाव की जीत पर मुख्यमंत्री ने खाई गोहाना की जलेबी

बिहार चुनाव में हुई भाजपा की शानदार जीत पर सहकारिता कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने गोहाना की जलेबी मंगवाई और कार्यक्रम के बीच में ही मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों को जीत की खुशी में जलेबी खिलाई।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान, विधायक देवेंद्र कादियान, विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक आदि भी मौजूद रहे।

गुरु तेग बहादुर जी का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत : नायब सिंह सैनी

Advertisement
×