ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चेंबर में चोरी के बाद आरोपियों ने संविधान निर्माता के चित्र को ही बनाया निशाना

भिवानी, 16 मई (हप्र) बवानीखेड़ा तहसील परिसर में अधिवक्ता का चेंबर तोड़कर चोरी करने और डाॅ. बीआर अंबेडकर के बैनर को फाड़ने के मामले की जांच को लेकर बवानीखेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...
भिवानी में मामले की जांच करती पुलिस टीम। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 16 मई (हप्र)

बवानीखेड़ा तहसील परिसर में अधिवक्ता का चेंबर तोड़कर चोरी करने और डाॅ. बीआर अंबेडकर के बैनर को फाड़ने के मामले की जांच को लेकर बवानीखेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात लोगों द्वारा बैनर को तोड़कर मिट्टी व ईंटों के नीचे दबाने के मामले की जांच की। लोगों की मदद से बैनर को निकलवाया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि विगत में अज्ञात लोगों ने तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता राजेश सिंधु व मीना चोपड़ा का चैंबर तोडक़र हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। इस मौके पर अधिवक्ता मीना चौपड़ा ने बताया कि जिन लोगों ने रात के अधेरे में यह वारदात की है वह शर्मनाक है। प्रशासन के पास जानकारी पहुंचने के बाद भी चुप्पी साधे हुए है, जिसको लेकर बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े लोग व संस्थाओं के पदाधिकारियों में रोष बना हुआ है।

हरियाणा जागृति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सिंधू ने बताया कि मोर्चा इस मामले को बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़ी संस्थाओं व लोगों के बीच लेकर जाएंगे। उसके बाद दो दिनों तक इसी मामले पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। अगर इस दौरान जिला प्रशासन ने बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करने के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो वे सोमवार को सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News