Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बढ़ती गर्मी पर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

कनीना, 22 मई (निस) लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन एवं मौसम विशेषज्ञों की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके मुताबिक 25 मई से 3 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाहर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कनीना, 22 मई (निस)

लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन एवं मौसम विशेषज्ञों की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके मुताबिक 25 मई से 3 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाहर निकलने की बजाय घरों में रहें। कनीना के एसडीएम डाॅ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। गर्मी एवं हीटवेव के चलते किसी भी व्यक्ति को घुटन महसूस होनेे या अचानक तबीयत खराब हो तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें।

Advertisement

गर्मी के चलते ग्रामीण दरवाजा खोल कर रखें, मोबाइल का प्रयोग कम से कम करें, मोबाइल फटने की संभावना जताई जा रही है, दही-छाछ एवं रबडी सहित बेलगिरी का जूस आदि ठंडे पेय पदार्थ एवं पानी का अत्यधिक प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि बढते तापमान के चलते आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गैस सामग्री, लाइटर, कार्बोनेटेड पेय पदार्थ, सामान्यत इत्र और उपकरण बैटरी का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। कार की खिड़कियां थोड़ी खुली रखें। वाहन के फ्यूल टैंक को पूरा न भरें, शाम के समय कार में इंधन भरें, सुबह के समय कार से यात्रा करने से बचें, यात्रा के दौरान कार के टायरों में अधिक हवा न भरें।

Advertisement
×