आचार्य जयदेव जयसिंह महाराज का निधन, डुलाना गांव में अंतिम संस्कार
जनपद के शहर महेंद्रगढ़ के निकट स्थित भुचियाली आश्रम के आचार्य जयदेव जयसिंह महाराज का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव डुलाना में किया गया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते...
जनपद के शहर महेंद्रगढ़ के निकट स्थित भुचियाली आश्रम के आचार्य जयदेव जयसिंह महाराज का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव डुलाना में
किया गया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया और बताया कि कॉलेज काल से ही उनका आचार्य जयसिंह महाराज के साथ घनिष्ठ संबंध रहा। एमए करने के बाद महाराजजी ने बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार का कार्य शुरू किया और देशभर में भ्रमण कर बौद्ध उपदेश दिए। वे अत्यंत सिद्ध संत माने जाते थे और समाज को हमेशा सच्चाई व ईमानदारी के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहे। उन्होंने बताया कि 76 वर्षीय आचार्य जयदेव जयसिंह महाराज ने अपने जीवन के अंतिम क्षण भुचियाली आश्रम में बिताये। श्रद्धांजलि देने वालों में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा (राजू), सतीश यादव , शीशपाल पाएगा, महिपाल पाएगा, भंवर डुलाना, निहाल डुलाना, जयप्रकाश डुलाना, मुकेश डुलाना मौजूद थे।

