
गुरुग्राम, 25 मई (हप्र)
गांव धनकोट में 38 वर्षीय एक व्यक्ति के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। मृतक का मोबाइल फोन चेक करने पर पता चला कि ब्लैकमेल करके उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया। मृतक में मोबाईल फोन पर आए मैसेज/वीडियो कॉल व यूट्यूब पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसे मांगने की रिकॉर्डिंग व 72800 रुपए की ट्रांजेक्शन की डिटेल भी मिली। इस संबंध में मृतक की पत्नी की शिकायत पुलिस थाना राजेंद्रा पार्क में केस दर्ज किया गया था। आरोपी को नूंह से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान शकील उर्फ शौकीन (26) के रूप में हुई है।
आरोपी ने बताया कि लड़की बनकर लोगों से बात करता। वीडियो कॉल करते समय ये स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलाता। वह जिस व्यक्ति को कॉल करता था, उसे भी कपड़े उतारने के लिए कहता और उस कॉल को रिकॉर्ड कर लेता। उसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें