आरती राव ने रेवाड़ी अस्पताल व धारूहेड़ा पीएचसी का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने गुरुवार को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल व धारूहेड़ा के पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एक महिला डाॅक्टर के नदारद रहने पर आरती राव ने जब सीएमओ से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वे महिला डाॅक्टर के फोन पर संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है। यह सुनते ही आरती राव ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि इस तरह की लापरवाही व अस्पताल के मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने महिला डाॅक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अस्पताल के रजिस्ट्ररों को भी जांचा और स्टॉफ से बातचीत की।
आरती राव ने कहा कि आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दवा और चिकित्सा की संपूर्ण सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मंजूरी मिल गई है और इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। धारूहेड़ा पहुंची आरती राव पालिका के वाइस चेयरमैन अजय जांगड़ा के निवास, पार्षद मनोज सैनी के कार्यालय, गांव जोनियावास में राकेश और बगथला में मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रमों में शामिल हुई। उन्होंने गांव बगथला में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर बावल से विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. वंदना पोपली, पैक्स चेयरमैन अजय पाटौदा भी मौजूद रहे।
