मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आरती राव ने रेवाड़ी अस्पताल व धारूहेड़ा पीएचसी का किया निरीक्षण

महिला डाॅक्टर नदारद मिलने पर सीएमओ को लगाई फटकार
धारूहेड़ा में बृहस्पतिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का गदा भेंट कर सम्मानित करते कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने गुरुवार को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल व धारूहेड़ा के पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एक महिला डाॅक्टर के नदारद रहने पर आरती राव ने जब सीएमओ से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वे महिला डाॅक्टर के फोन पर संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है। यह सुनते ही आरती राव ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि इस तरह की लापरवाही व अस्पताल के मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने महिला डाॅक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अस्पताल के रजिस्ट्ररों को भी जांचा और स्टॉफ से बातचीत की।

Advertisement

आरती राव ने कहा कि आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दवा और चिकित्सा की संपूर्ण सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मंजूरी मिल गई है और इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। धारूहेड़ा पहुंची आरती राव पालिका के वाइस चेयरमैन अजय जांगड़ा के निवास, पार्षद मनोज सैनी के कार्यालय, गांव जोनियावास में राकेश और बगथला में मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रमों में शामिल हुई। उन्होंने गांव बगथला में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर बावल से विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. वंदना पोपली, पैक्स चेयरमैन अजय पाटौदा भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments