ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चाइनीज मांझे में उलझकर युवक की गर्दन कटी, मौत

होडल, 26 मई (निस) अदालत द्वारा चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से रोक लगाने के बावजूद इसका पालन नहीं हो रहा। एक नवविवाहिता के हाथों की अभी मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि बाइक पर सवार उसके पति की राष्ट्रीय...
Advertisement

होडल, 26 मई (निस)

अदालत द्वारा चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से रोक लगाने के बावजूद इसका पालन नहीं हो रहा। एक नवविवाहिता के हाथों की अभी मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि बाइक पर सवार उसके पति की राष्ट्रीय राजमार्ग डबचिक होडल के सामने चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गला कटने से मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई। बुलंदशहर के फरैदा के रहने वाले धर्मपाल ने बताया कि उनके पुत्र मोनू की शादी करीब चार माह पहले पायल से हुई थी। मोनू फरीदाबाद के छायंसा स्थित निजी कंपनी में नौकरी करता था। रविवार को वह पत्नी पायल के साथ बाइक से बुलंदशहर से वृंदावन दर्शन के लिए जा रहा था। उसी दौरान होडल शहर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर डबचिक के सामने अचानक बाइक चलाते समय मांझा उसके गले में अटक गया। राहगीरों की मदद से उसे गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में पायल को भी बाइक से गिरने से चोट आई। शव का जिला नागरिक अस्पताल पलवल में पोस्टर्माटम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement

Advertisement