नारनौल में वीर सावरकर की 59वीं जयंती की पूर्वसंध्या पर कार्यक्रम आयोजित
नारनौल,25 फरवरी (निस) ‘हिंदुत्व भारत में हिंदू राष्ट्रवाद का मुख्य रूप है’ विषय पर नारनौल के ऐतिहासिक मोडा वाला मंदिर के प्रांगण में आह सांयकाल ‘ग्रीन हरियाणा- क्लीन हरियाणा’ एवं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के तत्वाधान में भारत माता...
नारनौल,25 फरवरी (निस)
‘हिंदुत्व भारत में हिंदू राष्ट्रवाद का मुख्य रूप है’ विषय पर नारनौल के ऐतिहासिक मोडा वाला मंदिर के प्रांगण में आह सांयकाल ‘ग्रीन हरियाणा- क्लीन हरियाणा’ एवं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के तत्वाधान में भारत माता की जय वंदे मातरम और दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता स्वामी कृष्णानंद सरस्वती ने कहा वीर सावरकर, हिंदुस्तान की आजादी के संघर्ष, में एक महान क्रांतिकारी नायक थे। वह एक महान वक्ता, लेखक, इतिहासकार, कवि, दार्शनिक, विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ता थे।
1923 में हिन्दू राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर द्वारा लोकप्रिय की गई अवधारणा हिन्दुत्व,भारत में हिन्दू राष्ट्रवाद का मुख्य रूप है।सावरकर भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के केन्द्र लन्दन में उसके विरुद्ध क्रांतिकारी आन्दोलन संगठित किया।
कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.आरके जांगड़ा विश्वकर्मा सदस्य,स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ ने कहा 26 फरवरी को वीर सावरकर की 59 वीं जयंती पूरे देश में मनाई जायेगी। उन्होंने कहा सावरकर, महात्मा गांधी के कटु आलोचक थे। उन्होने अंग्रेजों द्वारा द्वितीय विश्वयुद्ध के समय जर्मनी के विरुद्ध हिंसा को गांधीजी द्वारा समर्थन किए जाने को ‘पाखण्ड’ करार दिया था। जब भीमराव आम्बेडकर ने बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया तब सावरकर ने कहा था, ‘अब जाकर वे सच्चे हिन्दू बने हैं’।
संगोष्ठी में राकेश सोनी, शिवकुमार मित्तल, चित्रेश सेन,भवानी शंकर, अमन कुमार, हार्दिक सिंह, मोहित कुमार, गुलशन लाल,मेघराज अग्रवाल,गजराज सिंह, योगेश सोनी, राजकुमार यादव,विनय सिंह, संजय कुमार, मोहनलाल, सतीश कुमार, सुरेंद्र सिंह, राहुल वर्मा,अरुण जांगड़ा अमन जांगड़ा आदि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गांड विशेष रूप से उपस्थित थे।

