खंडहर इमारत को खरीदकर बनाई जा रही मस्जिद, हिन्दू संगठनों ने खोला मोर्चा
शहर की हिन्दू आबादी के बीच कथित तौर पर मस्जिद बनाये जाने के विरोध में स्थानीय लोगों व हिन्दू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि एक खंडहर इमारत को सुनियोजित तरीके से खरीदकर यहां मस्जिद बनाने की साजिश की जा रही है, जबकि इस मौहल्ले में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर हिन्दू संगठनों ने मांग की है कि समय रहते इस मामले को सुलझाया जाए।
समाचारों के अनुसार नगर के मौहल्ला चौधरीवाड़ा-शुक्रपुरा में एक खंडहर मकान में सोमवार को जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो यहां मस्जिद बनाये जाने का भांडा फूटा। स्थानीय निवासी 82 वर्षीय भीमसेन ने कहा कि देश विभाजन के बाद वे पाकिस्तान से यहां आये थे। तभी से इस मौहल्ले में कोई मुस्लिम परिवार नहीं बसा और आज भी कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता, लेकिन ख्ंाडहर मकान के मालिक ने पता नहीं कब इस मकान को बेच दिया। सोमवार को इस मकान में जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो पता चला कि हिन्दू आबादी के बिलकुल बीच मस्जिद बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसका पता चलते ही स्थानीय लोग व हिन्दू संगठन मंगलवार को मौके पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल व महामंत्री राजकुमार यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि हिन्दू आबादी के बीच मस्जिद बनाना किसी भी तरह से उचित नहीं है। यह सीधे-सीधे दो समुदायों में तनाव उत्पन्न करने का कार्य किया जा रहा है।
