ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हाईवे पर पड़ा मिला बैंक से चोरी हुआ 10.70 लाख से भरा बैग

बावल की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 15 जुलाई को एक फर्म का 10.70 लाख रुपये का बैग चुराने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए जहां पुलिस सर्च अभियान चला रही थी, वहीं शुक्रवार को रुपयों का बैग रहस्यमयी...
Advertisement

बावल की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 15 जुलाई को एक फर्म का 10.70 लाख रुपये का बैग चुराने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए जहां पुलिस सर्च अभियान चला रही थी, वहीं शुक्रवार को रुपयों का बैग रहस्यमयी ढंग से दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित ओढ़ी कट लावारिस पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने बैग से पूरे रुपये बरामद कर लिये हैं।

बता दें कि चोरी की यह वारदात 15 जुलाई को बावल की एसबीआई शाखा उस समय हुई थी जब एक फर्म का मैनेजर विजय कुमार देवलावास 10.70 लाख रुपये बैंक में जमा कराने के लिए पहुंचा था। पलक झपकते ही बदमाशों ने उनका बैग चुरा लिया था और फरार हो गए थे। चोरों की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें दो आरोपी साफ दिखाई दे रहे थे। बावल पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया था।

Advertisement

शुक्रवार को उपरोक्त फर्म व पेट्रोल पम्प के मालिक अश्विनी की उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब बावल पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि उनका चोरी हुआ बैग रुपयों सहित बरामद हो गया है। इधर, बावल के डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण ने भी रुपयों का बैग मिलने की पुष्टि की है।

Advertisement