गुरुग्राम, 24 अगस्त (हप्र)
नगर पालिका हेलीमंडी में एक बार फिर बवाल के आसार हैं। 9 पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कई कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार समेत गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि अपने चहेतों को फायदा पंहुचाने के लिए अवैध कालोनियों तक सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इन पार्षदों ने विकास कार्यों की विजिलेंस जांच कराने की भी मांग उठाई है। उन्होंने नगर पालिका में विकास कार्यों में हो रही गड़बड़ियों को लेकर ये पार्षद पटौदी के विधायक सतप्रकाश जरावता से मिले।
इस अवसर पर पार्षद विकास यादव, बबीता बाई, राजीव चौहान, मदन गुप्ता, मंजू देवी, सुदेश कुमारी, रिंकू व मौसम छिल्लर समेत कुल 9 पार्षदों ने विकास कार्यों के नाम पर हो रहे घोटाले की जांच विजिलेंस से करवाने की मांग की है।