80 साल के पेंशनर सम्मानित
फरीदाबाद, 12 मई (हप्र)
हरियाणा प्रदेश के बिजली पेंशनर्स का सम्मेलन फरीदाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक आरएस दहिया, सलाहकार बसंत कुमार गांधी व जिला फरीदाबाद के प्रधान देवीदयाल दिसोदिया द्वारा की गई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। मंत्री विपुल गोयल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। गोयल ने हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन फरीदाबाद को दो लाख की राशि देने की घोषणा की ताकी एसोसिएशन अपने पेंशनर्स फैमिली पेंशनर्स व उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अच्छे ढंग से कार्य कर सके।
कार्यक्रम में 80 साल से ऊपर के बिजली पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स, सर्व लक्ष्मी चंद खुराना, भगवान सिंह, एमए प्रताप सिंह बामल, ऋषि प्रकाश शर्मा, बीके गांधी, पवन कुमार जैन, एसके शर्मा, ईईएआरएल नागपाल, ईसीएल चितकारा, सीई एवं ऊषा चितकारा प्रिंसिपल, फतेह सिंह सैनी एवं उनकी बेटी सशी सैनी एडवोकेट, छोटे लाल, वी एस भाटी, समय राम, तिलक राज विधूड़ी, भूषण लाल जैन, चंदर सिंह, संतरा देवी, आरएल गुप्ता व अजीत सिंह को सम्मानित किया।