Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ओपन स्केटिंग टूर्नामेंट में 25 से अधिक स्कूलों के 700 बच्चों ने लिया हिस्सा

गुरुग्राम, 6 अक्तूबर (हप्र) मिलेनियम सिटी ग्रुरुग्राम स्थित विवेकानंद स्कूल में दिल्ली एनसीआर में स्केटिंग की सबसे बड़ी स्पर्धा चौधरी धर्म सिंह कंबोज वार्षिक ओपन स्केटिंग टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के 5-19 आयु वर्ग...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को विवेकानंद स्कूल में आयोजित ओपन स्केटिंग टूर्नामेंट में भाग लेते बच्चे। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 अक्तूबर (हप्र)

मिलेनियम सिटी ग्रुरुग्राम स्थित विवेकानंद स्कूल में दिल्ली एनसीआर में स्केटिंग की सबसे बड़ी स्पर्धा चौधरी धर्म सिंह कंबोज वार्षिक ओपन स्केटिंग टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के 5-19 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने इनलाइन, क्वाड्स, एडजस्टेबल और रिक्रिएशनल सहित चार श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की और खेल के प्रति अपने जुनून का प्रदर्शन किया। सभी छात्रों के लिए पंजीकरण खुला था, शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों, एमिटी इंटरनेशनल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, मेड ईजी, ब्लू बेल्स, स्कॉटिश हाई, डीपीएस 45, विबग्योर, वेगा, माउंट ओलंपस, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, हेरिटेज एक्सपीरियंसल, यदुवंशी, यूरो इंटरनेशनल, समर फील्ड्स, शालोम हिल्स प्रेसीडेंसी, सन सिटी, अजंता पब्लिक स्कूल, एंबिएंस पब्लिक स्कूल, द शिक्षान स्कूल से प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। 700 से अधिक प्रतियोगियों और उत्साही समर्थकों ने कार्यक्रम स्थल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। शारदा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6 के रणवीर हुड्डा ने क्वाड्स श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता और कक्षा 5 की पीहू ने गर्ल्स एडजस्टेबल श्रेणी में पुरस्कार जीता।

Advertisement

विवेकानंद स्कूल के निदेशक विपुल कंबोज ने कहा कि इस स्केटिंग टूर्नामेंट की सफलता हमारे पेशेवर प्रशिक्षकों और कर्मचारियों की अविश्वसनीय प्रतिभा और कड़ी मेहनत को दर्शाती है। स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना पांडे ने कहा कि हमारे स्कूल समुदाय को एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न मनाने और खेलों के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आते देखना प्रेरणादायक था।

Advertisement

कार्यक्रम का प्रबंधन प्रशिक्षकों, राजेश शर्मा, गुड़गांव स्केटर्स के मुख्य कोच, विशाल बख्शी, रोलर स्केटिंग के भारतीय टीम के कोच और उपेंद्र, पंचकूला के मुख्य कोच द्वारा किया गया।

Advertisement
×