मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बड़खल फ्लाईओवर के नीचे नाले की जमीन पर बने 70 मकान तोड़े

फरीदाबाद, 2 जून (हप्र) बड़खल फ्लाईओवर के नीचे नाले की जमीन पर बनाए गए 70 मकानों को नगर निगम ने सोमवार को तोड़ दिया। नाले पर बने इस निर्माण की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी,...
Advertisement

फरीदाबाद, 2 जून (हप्र)

बड़खल फ्लाईओवर के नीचे नाले की जमीन पर बनाए गए 70 मकानों को नगर निगम ने सोमवार को तोड़ दिया। नाले पर बने इस निर्माण की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी, जिससे आसपास के सेक्टरों में भारी जलभराव हो जाता था। सप्ताहभर पहले जिला उपायुक्त ने इसी जगह का निरीक्षण किया था। यह नाला सेक्टर-21ए से होकर बड़खल पुल के नीचे से निकलता है। उपायुक्त ने यहां नाले पर बहुत अधिक मकान बने हुए देखकर निगम को कार्रवाई का आदेश दिया था। अवैध निर्माण करने वालों ने पूरे नालों को ही घेर लिया और मकान बना लिए। इस वजह से नाले की सफाई नहीं की जाती थी। वर्षा आने पर नाले का पानी बैक मारकर सेक्टर-21ए सहित अन्य कई कॉलोनियों में भर जाता था।

Advertisement

Advertisement
Show comments