मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गारबेज एकत्रित करने के लिए 50 नए वाहनों को दिखाई झंडी

हमारे प्रतिनिधि गुरुग्राम, 27 जून मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बृहस्पतिवार को 50 नए डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन्हें मिलाकर निगम के पास...
Advertisement

हमारे प्रतिनिधि

गुरुग्राम, 27 जून

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बृहस्पतिवार को 50 नए डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन्हें मिलाकर निगम के पास ऐसे वाहनों की संख्या 500 से अधिक हो गई है। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा उठान सहित सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत एक ओर जहां वाहनों व मशीनरी की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था की बेहतर निगरानी के लिए 19 एचसीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। गुरुग्राम में सरकार द्वारा लागू ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत जारी विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर बने गारबेज वर्नेबल प्वाइंट साफ किए गए हैं तथा दिन-प्रतिदिन सफाई व्यवस्था बेहतर हो रही है। इसके साथ ही सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट से भी कचरा उठान तेज गति से किया जा रहा है। इसके तहत खांडसा व वाटिका चौक स्थित सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट को जीरो गारबेज करते हुए अब नियमित कचरा उठान सुनिश्चित किया जा रहा है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया जा रहा है, ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हो। मुख्यमंत्री की ओर से जिन वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई है, वे सभी इलेक्टि्रक हैं।

वेंडिंग मशीन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन कैरीबैग मुक्त गुरुग्राम अभियान के तहत कपड़ा थैला बैग वेंडिंग मशीन का भी शुभारंभ किया। ये मशीनें आने वाले समय में गुरुग्राम के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जाएंगी। मशीन में 10 रुपये का सिक्का डालकर या यूपीआई के माध्यम से भी कपड़े का थैला प्राप्त किया जा सकता है। इससे नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन कैरी बैग मुक्त गुरुग्राम बनाने की प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का भी शुभारंभ किया। मशीन से नए पैड प्राप्त करने के साथ ही इस्तेमाल पैड को डिस्पॉज ऑफ भी किया जा सकेगा।

Advertisement
Tags :
गारबेज एकत्रित करने के लिए 50 नए वाहनों को दिखाई झंडी
Show comments