Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्लांट के गर्म पानी से झुलसे 4 मजदूर, गंभीर हालत में पीजीआई रेफर

झज्जर, 22 मई (हप्र) प्लांट के गर्म पानी से चार मजदूरों के झुलसने का मामला सामने आया है। मामला झज्जर जिले के झाडली पॉवर प्लांट का बताया जाता है। हादसा कैसे हुअा इस बात का पता नहीं चल पाया है,लेकिन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 22 मई (हप्र)

प्लांट के गर्म पानी से चार मजदूरों के झुलसने का मामला सामने आया है। मामला झज्जर जिले के झाडली पॉवर प्लांट का बताया जाता है। हादसा कैसे हुअा इस बात का पता नहीं चल पाया है,लेकिन गंभीर हालत में गरम पानी से झुलसे इन मजदूरों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है,जहां इनका उपचार किया जा रहा है।

Advertisement

फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। झज्जर जिले के झाड़ली क्षेत्र में एनटीपीसी पॉवर प्लांट है। यहीं पर यह मजदूर काम करते थे। काम करने के दौरान ही प्लांट का गर्म पानी इनके शरीर पर गिर गया जिसमें यह बुरी तरह से झुलस गए।

आनन-फानन में इन्हें उपचार के लिए वहीं झाड़ली पॉवर प्लांट में बने अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद इनकी गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को भी मिली। सूचना मिलने के बाद साल्हावास पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। उधर पता यह चला है कि हादसा प्लांट में लगी पाइप लाइन के लीक होने के दौरान हुआ। बताया यह भी गया है कि हादसे में घायल हुए सभी मजदूर यहां प्लांट में ठेके पर काम करते थे। हादसे में घायल हुए एक मजदूर का शिनाख्त रिंकू निवासी झाड़ली हुई है। अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। साल्हावास थाना एसएचओ हरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस लगी है।

Advertisement
×