मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भालौठ, बोहर व पाड़ा मोहल्ला में 4 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

जिला प्रशासन ने गांव भालौठ, बोहर और पाड़ा मोहल्ला में लगभग 6.5 एकड़ क्षेत्र में विकसित चार अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें ध्वस्त किया। अभियान के दौरान 10 डीपीसी, कच्चा व पक्का सड़क नेटवर्क, तीन चारदीवारियां और...
रोहतक में अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करती जेसीबी। -हप्र
Advertisement

जिला प्रशासन ने गांव भालौठ, बोहर और पाड़ा मोहल्ला में लगभग 6.5 एकड़ क्षेत्र में विकसित चार अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें ध्वस्त किया। अभियान के दौरान 10 डीपीसी, कच्चा व पक्का सड़क नेटवर्क, तीन चारदीवारियां और सीवरेज सिस्टम को तोड़ा गया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध निर्माण या कॉलोनियों को किसी भी स्थिति में विकसित नहीं होने दिया जाएगा और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। तोड़फोड़ अभियान के दौरान नगर योजनाकार विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी जीवनभर की पूंजी अवैध कॉलोनियों या निर्माणों में निवेश न करें और किसी भी निवेश से पहले सैक्टर-1 स्थित नगर योजनाकार कार्यालय से जानकारी अवश्य लें।

Advertisement
Advertisement
Show comments